भोपाल। बारात लगते ही दूल्हा के नशे में धुत दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अनहोनी की आशंका को देखते हुए वधु पक्ष के शादी की रस्म जल्द निपटाना शुरू कर दी। पंडित मंत्र पढ़ रहा था और दूल्हा-दुल्हन चार फेरे भी लगा चुके थे। अचानक दुल्हन ने टॉयलेट जाने के लिए अनुमति ली। इसके बाद वह मंडप से गायब हो गई। दुल्हन के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक शाहपुरा मल्टी में रहने वाले सेवकराम अहीर ने अपनी 22 वर्षीय बेटी रितु की शादी ललिता नगर कोलार रोड निवासी संजय ढाकसे के बेटे सिद्धांत से तय की थी। शुक्रवार को शादी का कार्यक्रम 11 नंबर स्टाप स्थित अवंतिका क्लब गार्डन में था। रात करीब 10 बजे कोलार से गाजे-बाजे के साथ बारात लगी। बारात में शामिल अधिकांश लोग शराब के नशे में थे। आयोजन स्थल पर पहुंचकर वे लोग विवाद करने लगे। सेवकराम और संजय दोनों ने किसी तरह उन लोगों को समझाइश दी। साथ ही शादी की रस्म जल्दी पूरी कराने की तैयारी शुरू कर दी।
रात में पंडितजी मंत्र पढ़ते हुए वर-वधु के फेरे संपन्ना करवा रहे थे। करीब चार फेरे के बाद दुल्हन के कदम अचानक रुक गए। उसने परिजनों से टॉयलेट जाने की अनुमति ली। वह कल्ब में पिछले हिस्से की तरफ बनी टॉयलेट की तरफ जाती हुई भी दिखी,लेकिन उसके बाद मंडप में नहीं लौटी। परिजनों ने पहले समारोह स्थल के आसपास और फिर रिश्तेदारों में भी उसकी तलाश की।
दुल्हन के मोबाइल पर फोन लगाया,तो वह स्विच्ड ऑफ मिला। अंततः दोनों पक्ष रात में ही थाने पहुंचे। सेवकराम की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। करीब चार फीट पांच इंच लंबे कद की युवती का चेहरा गोल और रंग गोरा है। मोटे से कद की युवती दुल्हन के लिबास में है। उसने पीले रंग का लहंगा पहन रखा है। परिजनों को आशंका है कि बारातियों के शराब के नशे में किए गए र्दुव्यवहार के कारण युवती ने इस तरह का कदम उठाया।