Breaking
14 Mar 2025, Fri

बहोरीबंद व रीठी में भी जिम्मेदारों की लापरवाही से खराब हुई करोड़ों की धान, एमएस ग्रो ग्रेन प्रा.लिमिटेड के अधिकारियों पर FIR

...

कटनी। बड़वारा पुलिस के बाद बहोरीबंद व रीठी पुलिस ने भी ओपन कैप में रखी करोड़ों की धान खराब होने के मामले में एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बहोरीबंद थाना अंतर्बत आईटीआई के पास स्थित ओपन कैप व मनरेगा ओपन कैप में रखी लगभग साढ़े चार करोड़ मूल्य की धान खराब हुई है। इसी प्रकार रीठी थाना बअंतर्गत ग्राम देवगांव, मुहास व बडग़ांव स्थित ओपन कैप में भी करोड़ों की धान खराब हुई है।

धान बर्बाद हो जाने के बाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर की शिकायत पर बहोरीबंद व रीठी पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के चार अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि सभी जगह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गई धान को ओपन कैप में रखा गया था।

ओपन कैप का संचालन एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जा रहा था। बीते दिनों मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर ने लिखित शिकायती पत्र बड़वारा, बहोरीबंद व रीठी थाने में दिया था। शिकायती पत्रों की जांच के उपरांत सबसे पहले बड़वारा पुलिस ने एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन एवं ओपन कैप सुपरवाइजर संजू रजक के खिलाफ धारा 409, 120, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं अब बहोरीबंद व रीठी पुलिस ने भी एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

इसे भी पढ़ें-  अब हम कभी गोली नहीं चलाएंगे, नहीं करेंगे बदमाशी’, पुलिस ने नंगे पैर निकाली परेड तो अपराधियों ने की तौबा

गौरतलब है कि बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां स्थित ओपन कैप में 7 करोड़ की धान खराब होने के मामले में पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के इन्ही अधिकारियों सहित एक सुपरवाइजर के विरूद्ध मामला दर्ज किया था।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम