भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात युवती की दिलेरी से एक और शक्तिकांड होते-होते बच गया। रात 12 बजे दो बहनें किसी कार्यक्रम से स्कूटी से अपने घर लौट रही थीं। तीन बाइक पर सवार छह मनचलों ने अश्लील कमेंट करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। प्रगति पेट्रोल पंप से लेकर वीर सावरकर सेतु तक मनचले उन्हें लगातार छेड़ते रहे।
युवतियों ने राहगीरों से मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन कोई नहीं रुका। एक युवक ने जब उन बदमाशों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसी बीच छोटी बहन ने बदमाशों की एक बाइक चाबी निकाल ली। डायल- 100 पर फोन लगाने के 20 मिनट बाद जब तक पुलिस पहुंची मनचले भाग चुके थे।
एक युवक ने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा
युवती ने बताया कि मदद के लिए आए अमर नाम के शख्स ने जब उन युवकों से कहा कि क्या तुम्हारे घर में मां-बहनें नहीं हैं? यह सुनकर वे लोग गाली-गलौज करने लगे और उनसे आगे निकलकर रेलवे ओवर ब्रिज पर रुक गए। हमारे वहां पहुंचते ही उन लोगों ने अमर के साथ लात-घूंसों से मारपीट करना शुरू कर दी। मेरी छोटी बहन बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो उसे धक्का दे दिया। इससे वह सड़क पर गिर गई। लेकिन उसने साहस के साथ उनमें से एक की बाइक क्रमांक एमपी-04-एमआर-7035 की चाबी निकाल ली। उसने मदद के लिए पुलिस के डायल-100 को फोन किया, लेकिन पुलिस उनके पास करीब 20 मिनट बाद पहुंची।
तब तक वे लोग भाग निकले। इसके बाद वे लोग पुलिस के साथ थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से मिली आरोपियों की बाइक जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक बाइक के रजिस्ट्रेशन में जहां का पता दर्ज है उस मकान में दो साल से ताला लगा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।