Breaking
15 Mar 2025, Sat

शिवराज बोले सीएम कमलनाथ का बयान मासूमियत भरा, फ्लोरटेस्ट से न भागें

...

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में हर पल नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं। दोपहर तक फ्लोरटेस्ट की तैयारी चल रही थी तो शाम होते होते विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोरटेस्ट गायब हो गया। राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को बुलाया उन्होंने गेंद स्पीकर के पाले में डाल दी।

इस बीच देर रात भाजपा सरकार के इस रवैये के ख़िलाफ़ आक्रोशित हो गई। पहले नेता प्रतिपक्ष और अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फ्लोरटेस्ट को गायब करने तथा इस पर सीएम कमलनाथ के बयान को मासूमियत भरा करार देते हुए कहा कि सरकार फ्लोरटेस्ट से भाग नहीं सकती । चौहान ने कहा कि सरकार सदन में बहुमत सिद्द नहीं कर सकती और वह डर गई है लिहाजा असंवैधानिक कार्य मे जुट गई है। उन्होनें कहा कि सीएम इधर उधर की बात छोड़ें और सीधे फ्लोरटेस्ट की बात करें।

आपको बता दें कि विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोरटेस्ट का जिक्र ही नहीं था जबकि राज्यपाल ने इस आशय के आदेश दिए थे। इस बारे में सीएम कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये काम स्पीकर का है।

 
इसे भी पढ़ें-  एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय का बढ़ाया सम्मान प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम