Site icon Yashbharat.com

फिर चला धोनी का दिमाग, सिर्फ एक इशारा और गिर गया पाकिस्तानी का विकेट

       

खेल डेस्‍क्‍।  क्रिकेट फैंस को एक बार फिर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का तेज दिमाग चलता हुआ दिखाई दिया। एशिया कप में सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने अंपायर के फैसले को चुनाैती दी आैर भारत को कामयाबी दिलाई।

युजवेंद्र चहल ने मैच के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक के खिलाफ एल्बीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नाॅट आउट दिया। इसके बाद धोनी ने कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने को कहा। डीआरएस के दाैरान साफ दिखाई दिया कि गेंद विकेटों से टकरा रही है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने इमाम उल हक को आउट करार दिया और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

इमाम 10 रन बनाकर आउट हुए आैर इस तरह धोनी के फैसले के कारण भारत को मैच की पहली सफलता मिली। यूं तो DRS को डिसिजन रिव्यू सिस्टम कहा जाता है लेकिन क्रिकेट फैंस इसे धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहते हैं। क्योंकि एमएस धोनी जब भी डीआरएस लेते हैं उसपर टीम इंडिया को कामयाबी जरूर मिलती है।

इसे भी पढ़ें-  CT FINAL रोहित शर्मा फिर हारे टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी India vs New Zealand
Exit mobile version