यश भारत सागर। प्रदेश के राजस्व मंत्री के क्षेत्र में पदस्थ नायब तहसीलदार को किसानों की फसल को कचरा बताना महंगा पड़ गया है। नायब तहसीलदार के इस बरताव से नाराज मंत्री के आदेश पर कलेक्टर ने उसे हटा दिया है।
सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जैसीनगर से सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार द्वारा फसल सर्वे की मांग को लेकर आए किसानों के साथ दुर्व्यवहार के दृश्य थे।
किसानों द्वारा उन्हें दिखाने के लिए लाई गई फसल को तहसीलदार द्वारा कचरा कहकर दूर फेंकते हुए किसानों से अभद्रता किए जाने की घटना पर राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संज्ञान लेकर नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार को तत्काल हटाने के निर्देष सागर कलेक्टर दीपक सिंह को दिए।
घटना के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा एसडीओ (राजस्व) सागर को जांच के निर्देष दिए गए है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी। नायब तहसीलदार जैसीनगर को शाहगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है।
इसी प्रकार प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़ श्री कैलाष कुर्मी को जैसीनगर का नायब तहसीलदार पदस्थ किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में राजस्व मंत्री श्री राजपूत का कहना है कि किसान हमारे अन्नदाता है। कोई भी कर्मचारी अधिकारी किसानों के साथ गलत आचरण अभद्रता या दुर्व्यवहार करेगा तो इसे बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।