कटनी। पुलिस कप्तान मिथिलेश शुक्ला ने आज क्राइम बैठक लेकर थानावार अपराधों की समीक्षा की तथा अपराधों की रोकथाम व अन्य मामलों में प्रभावी कार्रवाई न करने पर कुछ थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय के आदेश पर गांजा, अवैध शराब, जुआ सट्टा व स्मैक के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में थानावार पड़ने वाले मतदान केन्द्रों की भी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से ली और मतदान केन्द्रों में से संवेदनशील व अतिसंवेदनशीन मतदान केन्द्र चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिसके अनुसार जिले को पुलिस बल चुनाव के दौरान आवंटित कराया जाएगा।