Breaking
14 Mar 2025, Fri

पहल: संयम स्वर्ण महोत्सव में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

...

जबलपुर। ब्लड बैंक में कोरोना महामारी के कारण रक्त की कमी न पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में निरंतर जबलपुर में ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज संयम स्वर्ण महोत्सव आचार्य श्री विद्यासागर जी के महाराज के 53 वा दीक्षा दिवस के अवसर में मदन महल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे, गर्भवती महिला व एक्सीडेंट से पीड़ित लोग भी अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं इन सभी को रक्त की आवश्यकता समय समय में पढ़ती रहती है इनके इलाज हेतु आज श्री चंद्रप्रभु शिक्षा समिति मदन महल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 21 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ है।

यह रक्तदान शिविर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, मां रेवा निशुल्क रक्तदान मानव सेवा, श्री चंद्रप्रभु शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने का संदेश देना था।

शासन के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर में एसडीएम गोरखपुर आशीष पांडे व रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित की अनुमति पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह आयोजन किया गया था, तथा प्रत्येक रक्तदाता को शिविर में प्रवेश करने से पहले मास्क व सैनिटाइजर का भी उपयोग सुनिश्चित किया गया।

इस आयोजन में लेडी एल्गिन हॉस्पिटल से डाॅक्टर संजय मिश्रा, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य दिलीप तिवारी ,आयोजन समिति सदस्य श्रीमती प्रभा जैन, अमित जैन, वासु, दीपक जैन, विकास शुक्ला, अमित बर्मन, डाॅक्टर राजा शरद, प्रशांत जैन, बंटी, आकाश जैन, सागर मरकाम, राहुल जैन, अविनाश जैन, छोटू, अनुराग जैन, वैभव जैन, मयंक जैन, स्वपनिल जैन, सौरभ जैन, सचिन जैन, आशु मलगानी आदि मौजूद थे ।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम