नई दिल्ली : भारत में महिला क्रिकेट को उत्साहित करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में ट्वंटी-20 मुकाबला करवाया जा रहा है। इसके लिए दो टीमें सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स बनाई गई हैं। सुपरनोवास की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं तो ट्रेलब्लेजर्स की स्मृति मंधाना। रविवार को आईपीएल प्लेऑफ के पहले मुकाबले से पहले वानखेड़े स्टेडियम में करवाए जा रहे मैच दौरान सुपरनोवास की टीम ने टॉस जीतकर पहले टे्रलब्लेजर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।