छिंदवाड़ा। शादी के बाद पत्नी ने पति का आधार कार्ड मांग लिया। पत्नी को शंका है कि उसका विवाह जिससे तय हुआ था, उससे न होकर किसी अन्य से किया गया है। पत्नी ने पति से स्पष्ट कह दिया है कि जब तक वह आधार कार्ड नहीं दिखाएगा, तब तक वैवाहिक संबंध स्वीकार नहीं करूंगी।
आधार कार्ड नहीं दिखाने के कारण दो साल से इनके बीच वैवाहिक संबंध नहीं बने हैं। शनिवार को यह मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। यहां पत्नी ने कहा कि दो साल पहले शादी के समय उसका चेहरा ढंका हुआ था।
इस कारण वह पति का चेहरा नहीं देख पाई। शादी के बाद वह पति का आधार कार्ड देखकर आश्वस्त होना चाहती है कि वाकई में उसकी शादी सही व्यक्ति से हुई है अथवा नहीं। इधर, पति का कहना है कि जब मैंने विवाह किया है, तो मैं क्यों आधार कार्ड दिखाऊं।
काउंसलरों ने दोनों को प्रेम से साथ रहने की समझाइश दी, लेकिन दोनों के बीच संबंध स्थापित होने में अब भी आधार कार्ड दिखाने का मुद्दा बना हुआ है। परामर्श केंद्र में मामला विचाराधीन रखा गया है। हालांकि, दो साल से पति-पत्नी साथ रह रहे हैं।