Site icon Yashbharat.com

Breaking OMG ये तो गजब ही हो गया, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा तो पटवारी ने हजम कर लीं नोट, पुलिस पेट से 4500₹ निकलवाने पहुंची अस्पताल

       

OMG Breaking Katni कई ऐसी घटनाएं हैं जिसमे लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने पर रिश्वत खोरों ने पैसे ही चबा लिए पर ऐसा पहली बार हुआ कि सबूत की खातिर पेट मे गए पैसे उगलवाने पुलिस रिश्वत खोर को लेकर अस्पताल पहुंच गई। यह मजेदार मामला कटनी जिले के मुड़वारा तहसील में बिलहरी का है। यहां एक पटवारी ने पकड़े जाने पर रिश्वत के पैसे खा लिए। पटवारी का नाम गजेंद्र सिंह है।

katni parwati news

बिलहरी में रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी ने रिश्वत के पैसे ही डकार लिए। लोकायुक्त द्वारा पटवारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल कटनी लाया गया जहाँ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। डॉक्टरों द्वारा पटवारी का इलाज व पेट से पैसे निकलवाने की कोशिश जारी है। पटवारी का नाम गजेंद्र सिंह है।

बताया गया कि पटवारी ने 500 के 9 नोट निगल लिए। मतलब 4500 रुपये चबा कर पेट मे पहुंचा दिए। बताया गया कि चंदन लोधी से जमीन के सीमांकन के लिए पटवारी ने  रिश्वत की मांग की थी जो आफत गले पड़ गई।

इसे भी पढ़ें-  Raid in Red light Area: बिहार में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन: रेड लाइट एरिया से 41 लड़कियां बरामद, रायपुर की 4 लड़कियां शामिल
Exit mobile version