Breaking
14 Mar 2025, Fri

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, शिकायत दर्ज

...

जबलपुर  ।सीओडी फैक्ट्ररी में कार्यरत घाना निवासी संजय मार्शल खेत के खिलाफ राहुल रजक ने रांझी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि संजय ने उससे सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 95 हजार रूपये लिये और कुछ दिन बाद उसे लेकर भोपाल भी गया जहां उसने क्षात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति संबंधी एक कागज भी दिखाया

और कहा ेिक तुम्हारी पोस्टिंग जल्दी हो जायेगी लेकिन एक साल बीतने के बाद भी ना तो नौकरी लगी और ना ही संजय ने पैसे वापस दिये बीच में जरूर एक चेक दिया था जो वाउॅस हो गया जिसके बाद राहुल को अपने साथ हुई

धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने रांझी थाने जाकर संजय के खिलाफ आवेदन दिया। संजय ने केवल ाराहुल ही नहीं ऐसे ही करीब छः लोगों से भी नौकरी के नाम पर पैसे वसूल कर रखे थे बाद में जब यह लोग संजय से संपर्क करने की कोशिश करते तो ना तो वह फोन उठाता और ना ही इन लोगों से मिलता जिसके बाद शांति नगर रांझी निवासी पुलिस का सहारा लिया और शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है

संजय ने राहुल के अलावा कृष्ण कुमार प्रधान,अमित पटेल,संतोष ठाकुर,अंकित भोला और विजय सिंह चोहान से भी पैसे ले रखे हैं कुल करीब 25 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला संजय घाना का रहने वाला बताया गया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply