Site icon Yashbharat.com

नागरिकता विवाद: संबित पात्रा ने पूछा- कौन सा राहुल सच्चा, लंदन या …

       

न्‍यूज डेस्‍क। राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाए हैं। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को नोटिस भेजा है। इस मामले को लेकर भाजपा ने गांधी से सवाल पूछे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा है कि कौन सा राहुल सच्चा है। राहुल लंदन वाले या लुटियंस वाले?

भाजपा का आरोप है कि राहुल का नाम बैकऑप्स लिमिटेड के निदेशक के तौर पर दर्ज था। जिस समय कंपनी की स्थापना हुई तब राहुल ब्रिटिश नागरिक थे और जब कंपनी बंद हुई उस समय भी वह ब्रिटिश नागरिक ही थे। 17 फरवरी, 2009 को कंपनी की अर्जी में राहुल की नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है।

भाजपा ने तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा है कि आखिर कौन से वाले राहुल सच्चे हैं- लंदन वाले राहुल या लुटियंस वाले। लंदन जहां ब्रिटेन की राजधानी है वहीं लुटियंस जो उस जगह को कहते हैं जहां सांसद होने की वजह से नेताओं को सरकारी आवास मुहैया कराया जाता है।

इसे भी पढ़ें-  नालंदा में महिला की लाश मिली, तलवों में कीलें ठोंकी गईं, पुलिस जांच में जुटी
Exit mobile version