Breaking
15 Mar 2025, Sat

धू धू कर जली तीन दुकानेंः देर रात निवाण गंज मे हादसा

...

जबलपुर। देर रात निवाण गंज सव्जी मंडी में हुये एक सार्ट सर्किट से सब्जी की तीन दुकानें जल कर राख हो गई उक्त घटना रात 2 बजे ककी बताई जाती है।

घटना की सूचना नगर निगम के दमकल विभाग को मिलते ही चार गाड़ी मौके पर पहुंची जिनके द्वारा तीन घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस घटना में तीन सब्जी व्यापारियों का 32 हजार का नुकसान हुआ है। इस संबंध मे दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात निवाण गंज सब्जी मंडी में अचानक एक विद्युत पोल से निकली चिंगारी ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि कुछ ही देर में वहां पर तीन दुकानें जल कर राख हो गई।

दमकल कर्मियों ने बताया कि इस घटना में सब्जी व्यापारी अशोक कुमार, मुख्तयार एवं शंकर की सब्जी की दुकानों मेंंं लगी सामग्री जल गई जिसमें अशोक कुमार का 15 हजार,मुख्तयार का 15 हजार एवं शंकर की सब्जी दुकान का 2 हजार का नुकसान हुआ है।

आग को काबू पाने में तीन घंटे का समय लगा। देर रात हुई इस घटना की खबर जैंसे ही आस पास के लोगों को पता चला तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जिन्होनें अपने स्तर पर भी आग बुझाने के भर पूर प्रयास किये।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply