Breaking
14 Mar 2025, Fri

देसी लड़कियां @salilsinghaggarwal : दोस्‍तों ने दूल्‍हे की शादी में पहनी साड़ी और परदेसी गर्ल गाने पर किया ऐसा डांस कि शर्म से पानी पानी हुए लोग, Video

...

देसी लड़कियां @salilsinghaggarwal : दोस्‍तों ने दूल्‍हे की शादी में पहनी साड़ी और परदेसी गर्ल गाने पर किया ऐसा डांस कि शर्म से पानी पानी हुए लोग, Video

दूल्हे और दुल्हन को स्पेशल फील कराने की कोशिश में, दूल्हे ने ‘दोस्ताना’ फिल्म के ‘देसी गर्ल’ गाने पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर दिया  भारतीय शादियां करीबी दोस्तों और परिवार के साथ विशेष बन जाती हैं लेकिन यह हर रस्म और मजेदार डांस परफॉर्मेंस में उनकी भागीदारी होती है जो इसे बेहद स्पेशल बनाती है. दूल्हे और दुल्हन को स्पेशल फील कराने की कोशिश में, दूल्हे ने ‘दोस्ताना’ फिल्म के ‘देसी गर्ल’ गाने पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर दिया. उनके साथ दो लड़कियां भी शामिल हुईं, जिन्होंने शादी के चमकीले कपड़ों के ऊपर बैगी कोट पहन रखा था.

दूल्हे के दोस्तों ने साड़ी में किया ऐसा डांस

वायरल शादी के वीडियो पर कैप्शन लिखा, “शहर की सबसे सेक्सी देसी लड़कियां @salilsinghaggarwal और उनके ठुमके और पल्लू के साथ उनका सुपर फन गैंग का जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा.” वायरल शादी के वीडियो ने कुछ ही समय में सबका ध्यान खींचा. नेटिजन्स ने उन लड़कों की प्रशंसा की, जिन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए साड़ी पहनी थी. उन्होंने वायरल डांस वीडियो में परफॉर्मर्स के लिए दिल, आंख वाले दिल और फायर वाले इमोजी छोड़े.

 

 

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम