Breaking
14 Mar 2025, Fri

दूल्हे की तरह दी गई ASI को सेवानिवृत्ति पर विदाई

...

कटनी।  दूल्हे की तरह ASI को सेवानिवृत्ति पर विदाई  दी गई। पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर सहकर्मियों ने दूल्हे की तरह विदाई दी। कुठला थाना क्षेत्र की बिलहरी पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रोहिणी प्रसाद चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर साथी कर्मचारियों ने दूल्हे की तरह बग्गी में बैठा कर उनकी यात्रा निकाली। सहायक उपनिरीक्षक रोहिणी प्रसाद चतुर्वेदी ने पुलिस विभाग में 43 वर्ष की सेवा प्रदान कर कल 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत होने पर पुलिस परिवार की ओर से आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़े के साथ बग्गी में विदाई यात्रा निकाली गई। बिलहरी पुलिस चौकी से शुरू हुई यात्रा के आगे साथी कर्मचारी पायलेटिंग करते चल रहे थे। बिलहरी पुलिस चौकी से पायलेटिंग करते हुए बग्गी द्वारा सहायक उपनिरीक्षक रोहिणी प्रसाद चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सेवानिवृत हो रहे श्री चतुर्वेदी को शाल श्रीफल भेंट करते हुए उन्हें आगामी भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान मुख्य रूप से कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, बिलहरी पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 
इसे भी पढ़ें-  स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: अवमानक खाद्य पदार्थ बेचने पर 30 हजार रुपये का जुर्माना

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम