Breaking
13 Mar 2025, Thu

दुबई से आए एक यात्री से 19.27 लाख रुपए का 352 ग्राम सोना जब्त

...

Gold दुबई से आया 19 लाख का सोना एयरपोर्ट पर जब्त किया गया है। कस्टम विभाग इंदौर ने दुबई से आए एक यात्री से 19.27 लाख रुपए का 352 ग्राम सोना जब्त किया। दिल्ली निवासी यात्री गुरुवार को फ्लाइट से इंदौर पहंचा।

उसने मुंह, बॉल पेन, ईयर पॉड चार्जर, डियोड्रेंट कैन, ब्रेसलेट, अंगूठी में सोना छिपा रखा था। कस्टम आयुक्तालय इंदौर ने इसे जब्त कर लिया। विभाग को एयर इंटेलिजेंस यूनिट से इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट लैंड होने पर यात्री की छानबीन की गई। आगे की कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही।

 
इसे भी पढ़ें-  Vidisha:भाजपा नेता की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम