नई दिल्ली। दीपावली से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 15 प्रीमियम ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। कम भीड़भाड़ वाले समय में 32 ट्रेनों में सफर करने वालों यात्रियों की जेब पर अब इसका भार नहीं पड़ेगा।
इतना ही नहीं 101 ट्रेनों के टिकट की मूल कीमत के मुकाबले फ्लेक्सी फेयर में 1.5 से 1.4 गुना तक कमी की गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से बुधवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि 9 सितंबर 2016 को रेलवे ने 44 राजधानी, 52 दूरंतो और 46 शताब्दी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत इन ट्रेनों में प्रति 10 फीसद सीटें बिकने के बाद बाकी बची सीटों के किराए में 10 फीसद की वृद्धि हो जाती है।
रेल मंत्री ने बताया कि फ्लेक्सी फेयर में कमी रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए लाभदायक है। इससे जहां यात्री कम कीमत पर टिकट खरीद सकेंगे वहीं रेलवे को मांग बढ़ने पर अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने बताया कि उन ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर को पूरी तरह खत्म किया गया है, जिसमें पचास फीसद से भी कम सीटें भर पाती थीं।