Breaking
15 Mar 2025, Sat

तेज रफ्तार डम्पर ने मारी ऑटो को टक्कर

...

जबलपुर। घमापुर थानान्र्तग कांचघर क्षेत्र में ऑटो और डम्पर की भिंड़त हो गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। युवक का नाम कटंगा राजीव गांधी नगर निवासी सुशांत बावरिया है जिसकी उम्र पैतींस वर्ष है। दोनों वाहनों में हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी । पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को किनारे पहुंचाया और घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
अंधा मोड़,तेज रफ्तार हादसे का कारण
जिस जगह ये हादसा घटित हुआ वहां अंधा मोड़ है क्षेत्रीयजनों का कहना है कि अंधे मोड़ के चलते रात्रि में अक्सर यहां हादसे होते रहते है रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के आसपास घटित इस हादसे की जहां एक वजह अंधा मोड़ है वही डम्पर की तेज रफ्तार भी एक कारण है।
तेज आवाज के साथ हुई थी भिंड़त
भिंडत इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद घरों में रह रहे लोगों को तेज धमाके ने चौंका दिया साथ ही घटना स्थल पर धुएं का गुबार फैलने से लोग आशंका से भयभीत हो गये और जब तक उन्हे हादसे की असलियत का पता चलता तब तक डम्पर वहां से रफूचक्कर हो गया ।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply