Breaking
14 Mar 2025, Fri

सामने आया हसीनजहां का पहला पति, किया चौंकाने वाला खुलासा

...

कोलकाता। तेज गेंदबाज मो. शमी और पत्नी हसीन जहां की लड़ाई में अब हसीन के पूर्व पति शेख सैफुद्दीन भी कूद गए हैं। सैफुद्दीन के अनुसार हसीन बेहद महत्वकांक्षी महिला हैं।

हसीन की पहली शादी 2002 में सैफुद्दीन से हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया था। यह प्रेम विवाह था। हसीन पढ़ाई में काफी तेज थीं। शेख उनसे 10वीं कक्षा से प्यार करते थे। दोनों की 2 बेटियां हैं, जिनमें से एक 10वीं और दूसरी छठी कक्षा में पढ़ती हैं। सैफुद्दीन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि हसीन ने उन्हें क्यों छोड़ दिया। वह अब वीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं।

उन्होंने कहा कि हसीन बहुत महत्वाकांक्षी महिला हैं। अब हसीन से मेरा कोई संपर्क नहीं है। मेरी बेटियां अक्सर अपनी मां के संपर्क में रहती हैं। शेफुद्दीन ने बताया कि हसीन अपने पैर पर खड़ा होना चाहती थी, लेकिन हमारे घर की महिलाओं को नौकरी करने की इजाजत नहीं है। शायद यही पाबंदी हसीन को नापसंद थी।

हसीन से सुलह का प्रयास विफल, लौटे शमी के परिजन –

मसले का हल निकालने के लिए कोलकाता पहुंचे शमी के परिवार को चर्चा के लिए समय देने के बावजूद हसीन उनसे नहीं मिलीं और शमी के परिजनों को बैरंग ही लौटना पड़ा। शनिवार सुबह शमी के दोस्त रिजवान पाशा के साथ उनके परिजन कोलकाता पहुंचे। शुरू में हसीन चर्चा नहीं करना चाहती थी, लेकिन बाद में दोपहर तीन बजे चर्चा के लिए कहा। रिजवान ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद हसीन से बातचीत नहीं हो पाई।

इसे भी पढ़ें-  यूपी में मौसम का मिजाज बदला, पछुआ हवाओं से गिरा पारा

पुलिस मुख्यालय पहुंची हसीन जहां –

हसीन के आरोपों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने घर पहुंचकर हसीन के आरोपों को रिकॉर्ड भी किया। हसीन ने शमी के साथ फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप, व्हाट्सएप मैसेज और फोटो के प्रिंटआउट भी पुलिस को सौंपे। शनिवार को करीब 5 घंटे तक हसीन लालबाजार में रहीं। उधर, हसीन जहां के कलमबंद बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस सोमवार को अलीपुर अदालत में आवेदन करेगी।

क्या है ऑडियो रिकॉर्डिंग में –

हसीन जहां ने शमी के साथ फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग शनिवार को पुलिस के साथ मीडिया को भी जारी किया। रिकॉर्डिंग में हसीन बोल रही हैं, “शमी प्लीज, झूठ मत बोलो, तुम सच कब बताओगे। तुम्हे मेरी और बेटी की कोई चिंता नहीं है। तुम्हे किसी की भी चिंता नहीं है। मैं तुमसे कहती हूं, अलिशबा (पाकिस्तानी लड़की) कौन है और जितने भी चैट हैं वो तुम्हारे ही हैं न”।

इसके बाद हसीन ने शमी से दुबई के बारे में पूछा और मो. भाई (कथित फिक्सिंग मामले में हसीन ने इसी व्यक्ति का नाम लिया था) के बारे में जानकारी ली। इस पर शमी ने कहा, अलिशबा, मुहम्मद भाई के दिए मेरे पैसे लेकर आई थी।

परिवार में मनमुटाव तो होता ही रहता है, लेकिन कानूनी लड़ाई से अच्छा घर का विवाद घर में ही सुलझा लेना चाहिए। उनका मानना है कि हसीन के आरोपों के पीछे किसी और का दिमाग काम कर रहा है। – मोहम्मद शमी

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply