जबलपुर,यभाप्र। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री हेमंत गुप्ता ने गुरुवार की सुबह एक भव्य कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायालय की नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर न्यायमूर्ति आरएस झा के अलावा जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रेश कुमार खरे सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद रहे। आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का स्थापना दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
माननीय मुख्य न्यायाधीश ने नई कोर्ट बिल्डिंग के साथ जिला बार के नए सभागार और कार्यालय का भी शुभारंभ किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रेश कुमार खरे ने बताया कि गुरुवार को नई बिल्डिंग में विधिवत कामकाज का शुभारंभ हो गया है । प्रत्येक कोर्ट रूम में मुकदमों की सुनवाई से संबंधित तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। मप्र हाई कोर्ट बार के पदाधिकारियों के अलावा जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी व सचिव मनीष मिश्रा सतेत गड़ी संख्या में अधिवक्ता व कार्यालयन स्टॉफ मौजूद रहा। जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा प्रत्येक अधिवक्ता का हित सुरक्षित रखने संकल्पित हैं। पुरानी बिल्डिंग में परस्पर सौहार्द से काम करने वाले वकील वकालत के नोबल प्रोफेशन की गरिमा को बरकरार रखते हुए बिना किसी विवाद के गुरुवार से नई जिला अदालत में नई इबारत लिखने का संकल्प लिया।