जम्मू : सुंजवां में आंतकी हमले के बाद जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं और पूरे राज्य में हाई अलर्ट पर रखा गया है। अंतराष्ट्रीय सीमा को भी पूरी तरह से सील कर दिया है राजमार्ग पर हर आने जाने वाली गाड़ी को स्थानीय पुलिस द्वारा जांचा जा रहा है ताकि सुरक्षा पूरी तरह से पुख्ता की जाए। ज्ञात रहे कि सुबह करीब 5:00 बजे आंतकवादियों ने जम्मू के सुंजवां में आर्मी के कैंप पर हमला किया और अभी तक वहां पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है । हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक बच्ची की भी मौत हो गई है जबकि चार जवान और कर्नल घायल है।
हमले के तुरंत बाद सांबा पुलिस अलर्ट हो गई और राजमार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले सभी गाडिय़ों की विशेष तौर पर जांच की जा रही है ताकि कोई चूक ना रह जाए। वहीं पुंछ जिले में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बार्डर पार से होने वाली हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है।