जबलपुर। जम्मू तवी के जनरल कोच में एक 15 वर्षीय किशोरी को सिसकते देखकर यात्रियों द्वारा इसकी सूचना जीआरपी कंट्रोल को दी गई सूचना के आधार पर उक्त गाड़ी जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने उसे गाड़ी से उतारा और थाने लाया गया जहां उससे सहानुभूति पूर्वक पूछताछ की गई ।
जीआरपी ने किया परिजनों के सुपुर्द
जीआरपी ने अपनी प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई मेंं कंट्रोल रूम प्रभारी मीना ठाकुर,एसएसआई शरद खंपरिया,अजय यादव महिला आरक्षक मरियम की अहंम भूमिका रही।
इस संबंध मे जीआरपी ने बताया कि डिंडौरी जिला के सारंगुपर की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशेरी को उसका भाई अपने साथविगत 3 जनवरी को जम्मू तवी एक्सप्रेस से दिल्ली ले गया था किन्तु कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उसको पुनः उसी ट्रेन के जनरल कोच में दिल्ली से जबलपुर के लिये अकेली बैठा दिया जो रास्ते में कोच के यात्रियों को सिसकते हुये मिली तो उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी कंट्रेाल को दी जिसके आधार उसे जबलपुर स्टेशन मे उतराने के बाद पूछताछ के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।