Breaking
14 Mar 2025, Fri

जब सिद्धू बोले- मोदी अगर दोबारा प्रधानमंत्री बने तो …

...

नरसिंहपुर। सोमवार को गुड़वारा में चुनावी सभा करने आए कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने मंच पर आते ही जनता के सामने बल्ला चलाकर भाजपा की सफाई करने का संकेत दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि इस देश मे 3 मोदी हैं, 1 नीरव मोदी दूसरा ललित मोदी और तीसरा नरेंद्र मोदी, 2 भाग गए और तीसरे उद्योगपति अम्बानी अडानी की गोदी में बैठा है। उन्होंने आगे कहा की वादाखिलाफी और अधर्म की राजनीति हो रही है, इस बार अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा।

सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, मोदी ऐसे चौकीदार हैं, जो अंबानीऔर अडानी के घर पर पहरा देते हैं। उन्होंने क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब उदय का अस्त होगा…। मोदी मुद्दों से भाग रहे हैं। जीएसटी नोटबंदी के मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाए मोदीजी। मोदी देश की संपत्ति को बेच रहे हैं। 4 जी का कॉन्ट्रैक्ट रिलायंस को दे दिया है, जिससे बीएसएनएल जैसी सरकारी कंपनी खतरे में है। कई सरकारी कंपनी डाउन पर चली गई। लेकिन अम्बानी की कंपनी डाउन क्यों नहीं गई। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि राहुल गांधी की तरफ से वचन देता हूँ कि हर गरीब, मजदूर और किसान की आय बढ़ेगी, 1 साल में हर गरीब के खाते में 72000 रुपया आएगा, किसानों की फसल का उचित से ज्यादा दाम मिलेगा।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply