संगम बुक डिपो को किया सील
आधी अधूरी पुस्तकें दीं वापस करने पर धमकाया
जबलपुर। पुस्तक दुकानें खोले जाने पर प्रतिबंध के बाद भी नगर में अनेक पुस्तक विके्रता प्रशासन को निर्देशों को धता बताकर होम डिलेवरी की बजाय दुकान से ही पुस्कतें बेच रहे हैं और तो और मनमानी करते हुए पुस्तकें भी पूरी नहीं दे रहे हैं। अभिभावकों से अभ्रद व्यवहार भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक पुस्तक विक्रेता पर प्रशासन न सख्त कार्यवाही करते हुए दुकान ही सील कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार संगम बुक डिपो गोरखपुर के संचालक संजीव गुप्ता ने ग्राहक को लिस्ट के अनुरूप पूरी पुस्तकें न देकर अधूरी बुक दी गई। जब दुकानदार से पूरी पुस्तकें देने की मांग की गई तो कहा कि अभी है नहीं। ग्राहक द्वारा पुस्तकें वापस करने को कहा गया । तो उसने धमकाते हुए कहा कि पुस्तकें वापस तो नहीं होगी ,जो करना है कर लो । लगातार मिल रही शिकायतों पर गोरखपुर एसडीएम ने सख्त कार्यवाही करते हुए संगम बुक डिपो को किया सील कर दिया गया।