जबलपुर, (यशभारत ब्रेंकिंग@आशीष शुक्ला) जबलपुर जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग से आज सोमवार की दोपहर प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट में गढ़ा फाटक जवाहरगंज वार्ड निवासी 45 वर्ष की महिला और उसके 18 साल के बेटे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
इधर सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव पाए गए है। सोमवार की शाम को आई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले जानकारी के अनुसार पाए गए पॉजिटिव में डॉक्टर के यहां काम करने वाला एक टेक्नीशियन भी शामिल है ।