कटनी। भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव दृष्टि संकल्प पत्र जारी करने से पहले प्रदेश की जनता से सुझाव मांगा है। मेरा सुझाव मेरा चुनाव, आइडिया मे है दम तो पूरा करेंगे हम के नाम के साथ प्रत्येक पोलिंग स्टेशनों के समीप भाजपा एक बाक्स रखेगी। यहीं पर फार्म उपलब्ध होंगे जिसमें जनता से सुझाव लिये जाएंगे।
आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मनोहर राव सहस्त्रबुद्धे सांसद प्रभात झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, महामंत्री अजय प्रताप सिंह आदि नेताओं ने इस अभियान का आगाज किया। कटनी जिला भाजपा कार्यालय में इस कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।
इस कार्यक्रम के पश्वचात कटनी में भी जिला कार्यालय में उपस्थित भाजपा नेताओं ने भी अपने अपने सुझाव दिये। विधायक संदीप जायसवाल का सुझाव था कि कटनी जिले से जुड़े कुछ सुझाव भी भाजपा जन दें और इसमें एक रूपता रहे ताकि यह प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचे और इस पर सार्थक विचार हो सके। नगर अध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि किसानों की फसल उपज से पहले ही उसे एक मुस्त सहायता उपलब्ध हो। किसानों को बिजली मुफ्त तथा बुजुर्ग जनों को कम से कम 2 हजार रूपये निराश्रित पेंशन तय हो।
महामंत्री हरिशंकर गर्ग ने छोटे किसानों की फसल उपज की खरीदी ग्राम पंचायत स्तर पर करने का सुझाव दिया तो वहीं एल्डरमैन शिल्पी सोनी ने कहा कि कटनी में स्वास्थ्य शिक्षा तथा पेयजल व्यवस्था के और अधिक सार्थक कार्य हों। पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष रिखीराम पटैल ने नहरों की मरम्मत का सुझाव दिया।
पत्रकार आशुतोष शुक्ला ने पत्रकारों के लिए पेंशन योजना में अधिमान्यता का नियम शिथिल करने का सुझाव तथा सभी पत्रकारों को अधिमान्यता देने में नियमों को शिथिल करने तथा पत्रकारों के लिए भी सरकार से भत्ते का सुझाव दिया। आभार प्रदर्शन महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भावना सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल, महांत्री हरिशंकर गर्ग, संजय चौदहा बेबू, मिठ्ठूलाल जैन, अर्पित पोद्दार, सपना सरावगी, विजय स्वर्णकार, शैलेष तिवारी, भावना सिंह, पार्षद डब्बू रजक, शिल्पी सोनी, रिखीराम पटैल, डा. अशोक चौदहा, सुभद्रा सोनी, आशुतोष शुक्ला, अश्वनी जोधवानी, भरत टेकचंदानी, अभिषेक ताम्रकार, शकुंतला गौतम, नीरा सेठिया, संगीता जायसवाल, रूक्मणी तिवारी, नीलिमा झा, संजय कनकने, आशीष निषाद, श्याम निषाद, बल्ली सोनी, सचिन तिवारी, केशराम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।