Breaking
14 Mar 2025, Fri

छात्र अब घर बैठे दे सकेंगे Online Exam, नकल की नहीं होगी कोई गुंजाइश

leptop
...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर स्कूल-कॉलेज के साथ ही परीक्षाओं पर भी पड़ा है। कई अहम कक्षाओं और कोर्सेस की परीक्षाएं रद्द करना पड़ी है। ताजा खबर है कि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में ये परीक्षाएं ऑनलाइन हो सकेंगी। यानी स्टूडेंट्स घर बैठे परीक्षा दे पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के बीच परीक्षाओं पर आए संकट से निपटने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अब ऑनलाइन परीक्षा का फुलप्रूफ रास्ता खोज निकाला है। फिलहाल इसे लेकर वह प्राक्टर तकनीक पर काम कर रही है, जिसके जरिये कोई भी छात्र घर बैठे ही परीक्षा दे सकेगा। खास बात यह है कि इस परीक्षा में छात्रों के लिए नकल की गुंजाइश बिल्कुल नहीं होगी।

छात्रों को नहीं होगी एग्जाम सेंटर जाने की जरूरत

NTA के महानिदेशक विनीत जोशी ने मंगलवार को यह बात कही। वे ऑनलाइन परीक्षा को लेकर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं पर जिस तरीके का संकट आया है, उसमें नए विकल्पों को आजमाने की तैयारी तेज की गई है। विनीत जोशी के मुताबिक, इससे पहले भी वह ऑनलाइन परीक्षाएं कराते रहे हैं, लेकिन इसके लिए छात्रों को किसी सेंटर पर जाना पड़ता था। प्राक्टर तकनीक से वह छात्रों के घर बैठे ही परीक्षा करवा सकेंगे। फिलहाल इसे लेकर ट्रायल चल रहा है। NTA ने यह पूरी कोशिश उस समय तेज की है, जब JEE मेंस और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं संक्रमण के खतरे के चलते अटकी पड़ी हैं। कहा जा रहा है कि इस तकनीक के सफल होने के बाद इन परीक्षाओं को आसानी से कराया जा सकेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि क्या इसी सत्र में इस तकनीक का उपयोग किया जाएगा या नहीं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम