आशीष शुक्ला…
नरसिंहपुर। Narsinghpur विगत दिवस थाना चीचली अंतर्गत घटित घटनाक्रम में महिला के साथ दुष्कृत्य करने एवं आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला संज्ञान में आने पर थाना चीचली में आरोपी परसू उर्फ परषोत्तम हरिजन, निवासी ग्राम रीछई, अरविंद हरिजन निवासी रीछई, अनिल राय, निवासी पुआरिया, मोतीलाल हरिजन निवासी रीछई एवं लीलाबाई हरिजन निवासी रीछई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 215/2020, धारा 306, 376-डी, 34 भा.द.वि. एवं 3(2) (अ) एस.सी. एस.टी. एक्ट का प्रकरण कायम किया था।
प्रकरण के सभी आरोपियों को तत्काल कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया जा चुका है। महिला संबंधी अपराध की रिपेार्ट आने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही न करते हुये लापरवाही बरतनें वाले प्रभारी थाना चीचली सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह एवं चैकी प्रभारी गोटीटोरिया सहायक उप निरीक्षक एम.एल. कुडोपे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/2020 धारा 166-क भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीवद्ध कर गिरफ्तार किया जा चुका है।