Site icon Yashbharat.com

घर में बैठे-बैठे कर सकेंगे मोबाइल को आधार से लिंक, जानें कैसे

       

नई दिल्ली। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। यदि आपने 31 दिसंबर से पहले ऐसा नहीं कराया, तो आपका मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट हो सकता है। दौड़भाग से बचाने के लिए सरकार ने एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है।

ऐसे में आप घर में बैठे-बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकेंगे। जानें आपको क्या करना होगा। हिंदुस्‍तान अखबार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दूरसंचार मंत्रालय ने घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की रूपरेखा तैयार कर ली है।

जल्द ही इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। घर से ही मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ‘OTP’ भेजा जाएगा। इसके लिए एक नंबर जारी किया जाएगा। जिसे भी अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना हो, उसे इस पर आधार नंबर मैसेज करना होगा।

इसके बाद आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को भी इसी नंबर पर भेजना होगा। इस नंबर को भेजते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। फिलहाल मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर के कियोस्क पर जाना होता है।

इसे भी पढ़ें-  Modi Cabinet Decision: केदारनाथ तक पहुंचने के लिए अब नहीं करनी होगी 8 घंटे की पैदल यात्रा, रोपवे से 36 मिनट में पूरा होगा सफर, मोदी कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे परियोजना को दी मंजूरी
Exit mobile version