Site icon Yashbharat.com

ग्वालियर में भाजपा के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, महिलाएं घायल

       

ग्वालियर। विधानसभा पूर्व इलाके में रविवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में कुछ महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ चिन्हित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को ही आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी ने पास की बस्ती में यह अफवाह फैला दी कि कार्यक्रम में 2500 रुपए का चेक बांटा जा रहा है। इसके बाद तो वहां महिलाओं की भीड़ लग गई।

वहां बांटे जा रहे गिफ्ट को लेने के लिए भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे लोगों ने महिलाओं को वहां से भगाने का प्रयास किया, जब वे नहीं हटीं तो गिफ्ट को वे भीड़ में फेंकने लगे और वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ महिलाएं भीड़ में दब गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें भीम नगर निवासी प्रेमवती भी शामिल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम स्थल को खाली कराया। यहां पहुंची भीड़ ने सभी सामान लूट लिया। भीड़ में जमा कुछ लोग मंच में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें रोक दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

इसे भी पढ़ें-  Holi Special Train: होली के अवसर पर रेलवे का तोहफा, चर्लपल्ली-दानापुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा
Exit mobile version