Breaking
14 Mar 2025, Fri

खाद बीज की डीलरसिप देने के नाम पर दो लाख की ठगी,स्लीमनाबाद के युवक के साथ यूपी के युवकों ने की धोखाधड़ी

...

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सिहुड़ी के एक युवक के साथ खाद बीज की डीलरसिप देने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने युवक की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर निवासी तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि ग्राम सिहुड़ी निवासी 24 वर्षीय आलोक पिता जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी से 23 अक्टूबर 2013 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर में जोशी टोला निवासी अविनाश सिंह, डी के शुक्ला व सतीश पिता विश्वेशर दयाल शर्मा ने खाद बीच की डीलरसिप देने के लिए संपर्क किया।

इस दौरान यूपी निवासी सभी युवकों ने आलोक से डीलरसिप देने के नाम पर लगभग 2 लाख 10 हजार रूपए लिए। इसके बाद यूपी के सभी युवक लापता हो गए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत आलोक के द्धारा पुलिस से की गई। पुलिस ने यूपी निवासी सभी युवकों के विरूद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम