Site icon Yashbharat.com

कैट फाइट इन मुंबई: “तू कौन है? MP या MLA?”, देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर भड़की शिवसेना नेता विशाखा राऊत

       

मुंबई: शिवसेना नेता और BMC में हाउस लीडर विशाखा राऊत ने शब्दों की मर्यादा को किनारे कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ‘तू’ कहकर संबोधित किया।

अमृता फडणवीस के एक ट्वीट पर भकड़ी विशाखा राऊत ने उनसे पूछास “तू कौन है?? सांसद या विधायक??”

दरअसल, अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र में मंदिर ना खोले जाने को लेकर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “वाह प्रशासन, बार और शराब के ठेके खुले हैं ।

लेकिन मंदिर खतरे भरे क्षेत्र हैं। भरोसा न कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टेंडर्ड ऑन प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं।”

वाह प्रशासन – bars and liquor shops are wild wide open but temples are danger zones ?
Definitely sometimes ‘certificate’ is required to prove the saneness of some dicey creatures who are incapable of having SOPs in place ! 🤔🙄 #Maharashtra

उन्होंने अमृता फडणवीस को ललकारते हुए चेतावनी भी दी और कहा, “यह सब हमारे सामने आकर कहो, तुम्हे कहीं मुँह छिपाने की जगह नहीं देंगे।” बता दें कि विशाखा राऊत मुंबई की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं।

 

 

 

इसे भी पढ़ें-  Train me bom wali Dhamaki अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की धमकी, चारबाग से पहले उड़ाने की चेतावनी, RPF GRP Alert
Exit mobile version