नई दिल्ली। सरकार ने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बडौ़दा को मर्ज करने का बड़ा फैसला लिया है। विलय के बाद बना बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी दी।
No employee will face any service conditions which are adverse in nature. The best of the service conditions will apply to all of them: Finance Minister Arun Jaitley on merger of Dena Bank, Vijaya Bank and Bank of Baroda. pic.twitter.com/9ym3rL12fi
— ANI (@ANI) September 17, 2018
वित्त मंत्री ने बताया कि, सरकार ने बजट में ही इस बात का ऐलान किया था कि बैंकों का एकीकरण उनके एजेंडे में है। इसी के तहत सरकार ने ये पहला कदम उठाया है। इतना ही नहीं उन्होंने साफ किया कि तीनों बैंकों के विलय का नकारात्मक असर कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा। सभी कर्मचारियों के लिए सेवा के हालात एक जैसे होंगे।