Breaking
13 Mar 2025, Thu

केंद्रीय मंत्री सिंधिया और MP के दो मंत्रियों के खिलाफ परिवाद पर जिला अदालत में सुनवाई

...

ग्वालियर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर मानहानिकारक टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ दायर परिवाद में जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई।

परिवादी के वकील ने बताया कि यह मामला मानहानि का है। गत 21 अप्रैल को उज्जैन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लिए कहा था कि ‘हे महाकाल, कांग्रेस में अब कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा मत करना’। इसके जवाब में सिंधिया ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि ‘हे प्रभु महाकाल, दिग्विजय सिंह जैसा देश विरोधी भारत में पैदा ना हो।’

इस दौरान कोर्ट में पुलिस अधीक्षक ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। परिवादी एडवोकेट नितिन शर्मा ने बताया कि स्टेटस रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के एक्स हैंडल पर वह विवादित पोस्ट अभी भी पड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह को देशद्रोही कहा। अब इस मामले में चार दिसंबर को परिवादी परिवादी के कथन कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे।

 
इसे भी पढ़ें-  Delhi Cabinet Meeting: जेपी नड्डा ने की घोषणा, दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये महीना

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम