ग्वालियर । ग्वालियर में युवक को चोरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक का नाम कुशाग्र श्रीवास्तव है और वह अपने डांस की वजह से सुर्खियों में आए डब्बूजी का साला है। युवक को गोली मारने का वाकया उदयजी की पायेगा का है।
कुशाग्र के घर में जब चोर चोरी करने के लिए घुसे तो उसने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद चोरों ने पलटवार करते हुए कुशाग्र के ऊपर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में चोर को भी पकड़ लिया गया। युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।