नेशनल डेस्क। आम आदमी पार्टी ने अपनी ही पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने दावा किया है कि अप्रैल 2017 में हुए एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की गई थी और कुमार विश्वास इस पूरे षड्यंत्र का केंद्र थे।
गोपाल राय के इस बयान का पलटवार करते हुए आप नेता कुमार विश्वाश ने कहा कि मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें। उन्होंने कहा कि 9 पदों पर आसीन गोपाल जी की नींद खुल गई हैै। विश्वाश ने तंज कसते हुए कहा कि अब पार्टी सदस्य भाजपा-कांग्रेस से आए नेताओं की योजना का आंनंद लेें।
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। विश्वास ने कहा था कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है। उन्होंने एक कवि, क्रांतिकारी, आंदोलनकारी के तौर पर इसे अपनी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि वो अब भी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन इस फैसले ने उन्हें काफी ठेस पहुंचाई है।