Breaking
14 Mar 2025, Fri

उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने चखा ”छोले-भटूरों” का स्वाद, फोटो वायरल, फिर जमकर हुये ट्रोल

...

इंटरनेट डेस्कः दलितों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज पूरे देशभर में उपवास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजघाट में उपवास पर बैठे हैं। इस उपवास के दौरान कांग्रेस नेताओं की एक फोटो सामने आई है। उपवास पर बैठने से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली ने छोले-भटूरे का स्वाद चखा। भाजपा नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता छोले-भटूरे खा रहे हैं।

खुराना ने फोटो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है. खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मजे ले रहे हैं, सही बेवकूफ बनाते हो। यह फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। बता दे कि इससे पहले राहुल के देरी से राजघाट पहुंचने पर भी भाजपा ने सवाल खड़े किए। भाजपा ने कहा कि ब्रेकफास्ट हो गया, लंच भी खत्म और अब राहुल का उपवास शुरू।

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply