
इंटरनेट डेस्कः दलितों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज पूरे देशभर में उपवास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजघाट में उपवास पर बैठे हैं। इस उपवास के दौरान कांग्रेस नेताओं की एक फोटो सामने आई है। उपवास पर बैठने से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली ने छोले-भटूरे का स्वाद चखा। भाजपा नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता छोले-भटूरे खा रहे हैं।
वहाँ रे हमारे कांग्रिस के नेता,लोगों को राज घाट पर अनशन के लिए बुलाया है और ख़ुद एक रेस्तराँ में बैठ कर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हो ।
सही बेफ़क़ूफ बनाते हो । pic.twitter.com/gp2pIYsdOb— Harish Khurana (@HarishKhuranna) April 9, 2018
खुराना ने फोटो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है. खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मजे ले रहे हैं, सही बेवकूफ बनाते हो। यह फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। बता दे कि इससे पहले राहुल के देरी से राजघाट पहुंचने पर भी भाजपा ने सवाल खड़े किए। भाजपा ने कहा कि ब्रेकफास्ट हो गया, लंच भी खत्म और अब राहुल का उपवास शुरू।
Caught Red Handed!!!! #RahulOnAFarcepic.twitter.com/GiJ76rETXl
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) April 9, 2018