Site icon Yashbharat.com

कांग्रेस के 190 नामों को हरी झंडी, कल घोषित हो सकती है पहली सूची

       

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 190 नामों को हरी झंडी दे दी है । कल पहली सूची जारी हो सकती है। इस सूची में कटनी जबलपुर के प्रत्याशियों के नाम भी सम्भव हैं।

दरअसल केन्दीय चुंनाव समिति की आज हुई बैठक में अंतिम फैसला नहीं हो पाया और अब कल गुरुवार को पुनः बैठक होगी। कल शाम तक नाम फाइनल हो जाएंगे जिसके बाद अधिकृत सूची जारी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास पर टिकट बंटवारे को लेकर सीईसी की बैठक देर शाम तक चली।  अब तक हुई सीईसी की बैठक में 190 नामों पर मुहर लग चुकी है । कुल 230 सीटों में से 40 पर एक बार फिर पेंच फंस गया जिस वजह से आज पूरे नाम फाइनल नहीं हो सके हैं। गुरूवार को एक बार फिर बैठक होगी। जिसमें बचे हुए नामों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में  सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, गिरिजा व्यास, अम्बिका सोनी, ए के एंटोनी, वीरप्पा मोइली, मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, छानबीन समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे।

सीईसी की बैठक में आज 80 बचे हुए नामों पर चर्चा होना थी। इससे पहल छानबीन समिति की बैठक में लगातार प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जा चुकी है। कई सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नाम तय कर लिए, लेकिन अन्य सीटों पर पैनल हैं। जिसे लेकर पार्टी में मारामारी हो रही है। दावेदारों का दबाव इतना है कि पार्टी हर टिकट फाइनल करने से पहले बगावत को भी भांप रही है। यही वजह है कि नामांकन के दो दिन पहले तक लिस्ट जारी नहीं हो सकी है। पहले कांग्रेस ने कहा था कि वो 31 जुलाई या अगस्त में पहली सूची जारी कर देगी। इसके बाद मैराथन बैठकों के बाद 28 या 29 अक्टूबर को पहली सूची जारी होने की ख़बर आयी, लेकिन बात फिर भी नहीं बनी।

Exit mobile version