Breaking
13 Mar 2025, Thu

कलेक्टर की दो टूक- किसानों के अलावा न हो बिचौलियों और व्यापारियों से धान की खरीदी

...

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा है कि उनके लिये जिले के किसानों का हित सर्वोपरि है। किसानों के धान का दाना-दाना खरीदा जाये। लेकिन किसी भी हाल मेें धान उपार्जन केन्द्रों में दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों से धान की खरीदी नहीं होनी चाहिए। अन्यथा संबंधित खरीदी केन्द्र प्रभारी और व्यापारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह निर्देश गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान उपार्जन कार्य की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में खरीदी केन्द्र प्रभारियों, आपरेटर्स, सहकारिता , म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम म.प्र., वेयर हाउस कारपोरेशन और खाद्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में दिये।

शासन के निर्देशानुसार जिले में एक दिसंबर से धान उपार्जन का कार्य शुरू होकर 19 जनवरी 2024 तक चलेगा। कलेक्टर ने दो टूक लहजे में कहा है कि जो खरीदी केन्द्र प्रभारी आस-पास के जिले के बिचौलियों और व्यापारियों के संपर्क में हो वे उन्हें स्पष्ट तौर पर मना कर दें कि जिले में केवल किसानों से ही धान खरीदी की जायेगी व्यापारी कोई ऐसी चेष्टा न करे। अन्यथा कठोर कार्यवाही भुगतनी पड़ेगी।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों कोे किसानों के लिये सभी मूलभूत जरूरतों जैसे, पेयजल, छाया और बैठक के लिये कुर्सी के इंतजाम करने के निर्देश दिए । ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को गुणवत्ता युक्त धान का ही उपार्जन करने की हिदायत दी है। उन्होने खरीदी केन्द्रों में खाघान्न की सुरक्षा हेतु तिरपाल की व्यवस्था, कचरा साफ करने पंखा, छन्ना, ग्रेडर आदि का भी इंतजाम करने के निर्देश दिये है।

इसे भी पढ़ें-  Raid In Jabalpur Spa Centre: जबलपुर स्पा सेंटर का काला चिठ्ठा खुला, मसाज की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़!

कलेक्टर ने खरीदी प्रभारियों से कहा है कि अगर मैदानी स्तर पर आपको कोई समस्या या परेशानी हो तो बेहिचक बतायें, उसे दूर किया जायेगा। मैं सदैव बेहतर काम करने वालों के साथ हूॅं और रहूॅंगा।

सम्मानित हुए थे खरीदी प्रभारी

पिछले सत्र में खरीदी कार्य में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के समारोह में कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। बैठक में कलेक्टर के यह पूंछने पर कि पिछले साल कितने लोगों को खरीदी के उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया है । इस पर सभा कक्ष में हाथ उठाकर लोगों ने अपनी उपस्थिति बताई।

हुई थी एफ आई आर

कलेक्टर के निर्देश पर बीते साल धान उपार्जन के मामले में पुलिस थाना में एफ.आई.आर भी दर्ज कराई गई थी। साथ ही मंडी शुल्क के अपवंचन के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई थी। बीते साल कलेक्टर के निर्देश पर राधा स्व-सहायता समूह सिमडारी को जहां ब्लैक लिस्ट किया गया। वहीं सात अन्य स्व-सहायता समूह को ब्लैक लिस्ट करने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जबकि मां स्व-सहायता समूह कैलवारा खुर्द के अध्यक्ष के विरुद्ध कुठला पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।
इसके अलावा दलालों, व्यापारियों एवं बिचौलियों की जिले में बिकने आई 1054 बोरी 629 क्विंटल से अधिक धान को समर्थन मूल्य पर बेचने के पहले ही त्वरित कार्यवाही कर जप्त कर लिया गया। इस कार्य में लिप्त 3 टाटा 407, 6 ट्रैक्टर और फोर्स, ट्रक व बोलेरो पिकअप का एक-एक वाहन जप्त किया गया।

राज्य शासन ने दी थी शाबाशी

जिले में बीते साल समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के उत्कृष्ट क्रियान्वयन और बिचौलियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही पर कलेक्टर श्री प्रसाद को राज्य शासन से शाबाशी मिल चुकी है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम