Breaking
14 Mar 2025, Fri

करवाचौथ के लिए परफेक्ट है सोनम के 8 हेयरस्टाइल

...

त्‍यौहार। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और करवाचौथ आने में भी थोड़ा समय बाकी है। सभी सुहागन स्त्रियों के लिए इस व्रत का खास महत्व होता है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार से सजी-धजी होती हैं। इसकी तैयारियां वे महीना पहले ही करनी शुरू कर देती हैं। तभी तो मॉर्कीट में महिलाओं की स्टाइलिश आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी तक की रौनक अभी से देखने को मिल रही हैं। जहां इस दिन महिलाएं नए ट्रैडीशनल ड्रैसेज वियर कर सोलह श्रृंगार करती हैं, वहीं हेयरस्टाइल भी लुक के साथ सूट करता हो तो पर्सनैलिटी में चार-चांद लग जाते है।

अगर आप भी करवाचौथ पर बनाए जाने वाले हेयरस्टाइल के बारे में सोच रही है तो आज हम आपको कुछ हेयरस्टाइल आइडिया देंगे जो आपको परफैक्ट दिखाने में मदद करेंगे।

सोनम का मैसी हेयरस्टाइल आप इंडो-वैस्टर्न ड्रैस के साथ ट्राई कर सकती हैं।

सोनम की तरह करवाचौथ पर ट्रैडीशनल वियर पहन रही है तो चोटी बनाकर उन्हें कजरें के साथ नया ट्विस्ट दें।

फ्रंट फ्रेंच बवनाकर पीछे सिंपल बन बनाए जो आपको स्टाइलिश दिखाएगा।

एथनीक ड्रैस पहन रही है तो साइड फ्रेंच बनाकर पीछे मैसी बन बनाए।

फ्रंच के दोनों साइड वाले बालों को रोल करके पीछे पिनअप करें और बाकी हेयर को खुला रखें या उन्हें फ्लॉवर एक्सेसरीज से नया ट्विस्ट दें।

अपने बालों को हल्का-सा कर्ली लुक देकर उन्हें सोनम की तरह यूं पिनअप करें।

सोनम का यह रेट्रो हेयरस्टाइल भी करवाचौथ के लिए बैस्ट ऑप्शन है।

सोनम की तरह चोटी बनाकर फिर उसे हैवी हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टाइलिश लुक दें।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply