Breaking
14 Mar 2025, Fri

कन्नौज में बड़ा हादसा, बस ट्रक टक्कर के बाद लगी आग में 9 लोग जिंदा जले

...

कानपुर। ट्रक बस में टक्कर के बाद 9 यात्री जिंदा जल गए। कन्नौज में शुक्रवार रात करीब 9 बजे सवारियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। छिबरामऊ में जीटी रोड पर हुई इस टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लग गई। बस में 50 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 10-15 सवारियों ने बस से बाहर कूदकर जान बचाई।

हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि 13 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों से तुरंत मौके पर पहुंचने, राहत और बचाव कार्यों को तेजी से अंजाम देने के निर्देश दिए हैं।

कोहरे की वजह से हुई भिड़ंत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्लीपर बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी। कोहरे की वजह से बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। ट्रक में आग लगी, जिसने बस को भी चपेट में ले लिया।

 
इसे भी पढ़ें-  होली पर चंद्रग्रहण: इन राशि वालों के बिगड़े काम बन जाएंगे, जानें क्या करें और क्या नहीं

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply