कटनी। कटनी व्रहत्ताकार सोसायटी द्वारा डीएपी देने में तय दाम से अधिक की वसूली को लेकर मुड़वारा कटनी विधायक संदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिख कर शिकायत की है।
विधायक श्री जायसवाल ने पत्र में उल्लेखित किया कि कटनी व्रहत्ताकार सोसायटी द्वारा किसानों को डीएपी 1222 रुपये में दी जा रही है जबकि यही डीएपी बाजार में 1070 रुपये में मिल रही है।
सोसायटी के द्वारा अधिक दाम में डीएपी बेचा जाना समझ से परे है। विधायक श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि जब इस सम्बंध में सोसायटी से जानकारी मांगी गई तो जवाब मिला कि यहां पुराने रेट पर डीएपी की खरीदी हुई थी लिहाजा उसे पुराने रेट पर बेचा जा रहा है।
विधायक ने अवगत कराया कि सोसायटी के यह तर्क बेतुका है क्योंकि उसे नई डीएपी भी प्रदान की जा चुकी है। पत्र में श्री जायसवाल ने इस पूरे मामले की जांच के साथ यथोचित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।