कटनी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत चरी में कृषि उद्यमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक एवं अनुपम पांडे के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के क्रम में पशुपालन के अंतर्गत गाय भैंस बकरी पालन तथा मछली पालन औषधीय पौधे विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग तथा उनका नियंत्रण की जानकारी दी गई। धान की श्रीविधि तथा अरहर की धरवाड़ विधि से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने फलों एवं सब्जियों का निर्जलीकरण गेहूं एवं चना के उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में कृषि सखी सकुन पटेल मीरा पटेल राजकुमारी कोरी दीपू कोल सोमवती कोल पिंकी यादव संध्यामति एवं स्वासहायता की महिलाएं उपस्थित रही।