कटनी। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला एवम् स्वास्थ्य शिविर गत दिवस मानस भवन जबलपुर में आयोजित हुआ।आयोजन में कटनी,शहडोल,सतना,अमरावती, हरियाणा, छतरपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मंदसौर, इटारसी सहित अन्य शहरों के 500 बच्चो को सही मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों से कटनी जिले के लगभग 50 बच्चों को शिविर का लाभ मिला।
थैलेसीमिया जन जागरण समिति मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप एवं शिविर में थैलेसीमिया व सिकल सेल से पीड़ितो के बेहतर उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से आवश्यक परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाने की दिशा में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला एवम् निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन मानस भवन जबलपुर में हुआ।
कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने काफी समय से प्रयास कर रही है। शिविर मेंकटनी से संस्था के अध्यक्ष लोकेश सचदेवा,सचिव अखिलेश पुरवार,कोषाध्यक्ष अमित तीर्थानी,थैलेसीमिया और सिकल सेल प्रभारी राज सोनी, आशुतोष मिश्रा को मंच से प्रशस्थित पत्र देकर सम्मानित किया गया।
थैलेसीमिया जन जागरण समिति मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप एवं शिविर में प्रदेश भर से आए 500 से ज्यादा पीड़ित बच्चे शामिल हुए और स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विशेषज्ञ चिकित्सकों के रूप में डॉक्टर विकास दुआ गुड़गांव, डॉक्टर सुनील भट्ट बेंगलुरु, डॉक्टर गौरव खारिया दिल्ली,डॉक्टर सुनित लोकवानी इंदौर, डॉक्टर अंकित महेश्वरी इंदौर, डॉक्टर हरजीत कौर बंसल, डॉक्टर विकेश अग्रवाल, डॉक्टर पुष्पराज पटेल, डॉ शरद जैन,डॉक्टर नेहा रस्तोगी मेदांता गुड़गांव, डॉक्टर प्रज्ञा धीरामणि, डॉक्टर मानिक पांसे सहित अन्य चिकित्सकों ने शिविर में परामर्श दिया और बीमारी के प्रति जागरूक किया। संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए समाजसेवी चंद्र कुमार भनोट द्वारा 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।आयोजन में शहर के विभिन्न ब्लड बैंकों का सहयोग रहा।
समिति द्वारा दो पीड़ित बच्चों ओम सिंह सतना एवं आयत शेख महू इंदौर के बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 51 हजार एवं लक्ष्य प्रजापति उज्जैन के लिए 11हजार रूपयो की राशि प्रदान की गई।