कटनी। जिले के कोतवाली क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में छात्र और छात्राएं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई ।
समाज को नशा मुक्त बनाने निकाली गई रैली, पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर किया गया आयोजन
इस जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं के साथ स्काउट गाईड एवं यातायात पुलिस भी मौजूद रही यह रैली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में घूमते हुए स्टेशन चौराहे में आकर समाप्त हुई इस दौरान मुख्य चौक चौराहों पर नौजवानों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई । नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा ने कहा कि नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है। नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है उसे याद भी नहीं रहता है कि वह कहां है क्या कर रहा है नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है वह अपने घर में अपने बीवी बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की अपराध में दुनिया में कदम रखता है ।
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में रक्षित निरीक्षक श्रीमति संख्या राजपूत, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी एनकेजे उनि. नीरज दुबे, सूबेदार मोनिका खडसे, सूबेदार उमेश दुबे अपने दल-बल के साथ उपस्थित रहे ।