कटनी जिले के शिक्षकों ने निगमाध्यक्ष से की क्रमोन्नति की मांग, कलेक्टर से समाधान की अपील

कटनी। कटनी जिले के शिक्षकों (गुरुजियों) ने नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक जी से अपनी 12 वर्षों की सेवा अवधि के बाद क्रमोन्नति का लाभ दिलवाने की मांग की है। शासन के नियमों के अनुसार, किसी भी कर्मचारी को 12 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद क्रमोन्नति का लाभ मिलना चाहिए, जो म.प्र. के अधिकांश जिलों में लागू किया गया है। लेकिन कटनी जिला इस मामले में अपवाद बना हुआ है, जहां गुरुजी संवर्ग के शिक्षकों को 2008 के बजाय 2010 से क्रमोन्नति दी गई है।
कटनी जिले के शिक्षकों ने निगमाध्यक्ष से की क्रमोन्नति की मांग, कलेक्टर से समाधान की अपील
यह स्थिति शिक्षकों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रही है। कई बार इस मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन समाधान नहीं निकला। इस पर जिले भर के शिक्षकों ने आज नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की।
नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे का समाधान कलेक्टर से करवाया जाएगा। यदि समस्या का समाधान नहीं होता, तो प्रभारी मंत्री महोदय के कटनी आगमन पर इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। आगामी बुधवार को कलेक्टर महोदय से इस विषय में शिक्षकों के साथ वार्ता करने की भी योजना बनाई गई है।
इस ज्ञापन में शिक्षक संयुक्त मोर्चा के रमाशंकर तिवारी, प्राथमिक (गुरुजी) संघर्ष समिति अध्यक्ष राजेंद्र राय, कार्यकारी अध्यक्ष भारत राय, सचिव अनिल पटेल, आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित अन्य शिक्षक नेताओं की उपस्थिति रही।