Breaking
14 Mar 2025, Fri

कटनी के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, यह रेलगाड़ी भी होकर गुजरेंगी

...

कटनी। गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन 3 मार्च, 10 मार्च एवं 17 मार्च (शुक्रवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 05:05 बजे प्रस्थान कर संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य दुसरे दिन 04:00 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 4 मार्च, 11 मार्च और 18 मार्च (शनिवार) को पटना स्टेशन से 07.20 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य दुसरे दिन 06:15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा,बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 3 मार्च, 10 मार्च और 17 मार्च को पनवेल स्टेशन से रात 10.50 बजे प्रस्थान कर इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट करते हुए तीसरे दिन सुबह 8:50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05193 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 2 मार्च, 9 मार्च और 16 मार्च को छपरा स्टेशन से 15:20 बजे प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट करेगी। ट्रेन रात नौ बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी के साथ साथ 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम