Site icon Yashbharat.com

कटंगी में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार की मौत

accident

accident

       

जबलपुर यश भारत।  कटंगी थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी के सामने देर रात एक ट्रक चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी।

दुर्घटना में बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही अधिक रक्तस्राव हो गया जिससे कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहा चालक को कटंगी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

इस संबंध में कटंगी पुलिस ने बताया कि समीपस्थ ग्राम राजघाट पानी निवासी 25 वर्षीय गुरु गोविंद सिंह ठाकुर पिता दशरथ सिंह किसी काम से कटंगी आया हुआ था।

जब वह बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था इसी दौरान जबलपुर की ओर से धान लेकर आ रहे ट्रक ने कृषि उपज मंडी के सामने वाहन को तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगते हैं कुछ ही देर में दुर्घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई, उक्त दुर्घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version