कंगना ने सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उसके बाद जो बयान दिया, उसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है।
मुंबई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया। इन सीटों पर बॉलीवुड के सितारे भी वोट देने पहुंचे। इस दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक बयान जबरदस्त चर्चा में है।कंगना ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में सोनिया गांधी पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण (मतदान) दिन है। यह दिन पांच साल में एक बार आता है। कृपया इसका उपयोग करें। मुझे लगता है कि आज भारत सही अर्थ में आजाद हो रहा है, क्योंकि इसके पहले हम मुगलों, ब्रिटिशों और इटलियन सरकारों के नौकर थे। कृपया अपने स्वराज का उपयोग करें और वोट दें। इससे पहले देश में कांग्रेस की सरकारें रहीं। उनके राज में देश गरीब ही बना रहा।
कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समर्थक रही हैं। मार्च 2019 में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कंगना रनौत ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी और कंगना दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज और निडर शख्स माने जाते हैं। अपने बेबाक बयानों की वजह से कंगना कई बार हेटर्स के निशान पर रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेबाकी नहीं छोड़ी। कंगना इंडस्ट्री में बढ़ रहे भाई-भतीजावाद के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखती हैं, वहीं मोदी राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों का अपने अंदाज में जवाब देते हैं।
इसी इवेंट में, कंगना से पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में उन्हें कभी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की सूची जगह नहीं दी जाती। इसके जवाब में कंगना ने कहा था कि, मुझे महसूस होता है कि मैं इस सूची से बाहर खड़ी हूं। करण जौहर का उदाहरण देते हुए कंगना ने कहा कि, वे ऐसे लोगों को अपनी फिल्मों में काम देते हैं जिनकी एक्टिंग सवाल के घेरे में हैं। कंगना ने बताया कि मैं फैमिनिज्म पर किताबी परिभाषाओं में यकीन नहीं करती। कई लोगों ने मेरी फिल्म की विरोध किया, लेकिन इंडस्ट्री का एक भी शख्स मेरे सपोर्ट में आगे नहीं आया। हालांकि, इन सब से मुझे कोई फर्क नहीं पड़का।